Followers

Saturday, April 4, 2020

उत्तराखंड की सस्कृति और घूमने के स्थान Uttarakhand's culture and places to visit

               उत्तराखंड की सस्कृति और घूमने के स्थान                  

9 नवम्बर 2000 को उत्तराखड राज्य उत्तरप्रदेश से अलग होकर देश का 27 वा राज्य बना इसकी राजधानी देहरादून है उत्तराखंड एक खूबसूरत जगह है जिसे देवभूमि के नाम से जाना जाता है यहाँ गढ़वाल और कुमाऊं के रूप में दो मंडलो विभाजित किये गये है यहाँ की संस्कृति यहाँ के लोगों की एक अलग ही पहचान करती है विभिन्न परंपराएं, मेले, त्यौहार, लोक नृत्य, संगीत ऐसे हैं जो उन्हें बाकी भीड़ से अलग करते हैं। उत्तराखंड के निवासियों को अपनी संस्कृति पर गर्व है, जिसका वह के लोग पालन करते हैं उत्तराखंड राज्य की सुंदरता यह है कि इसमें एक छत के नीचे कई उप-समूहों और जातीय समूहों के लोग एक साथ रहते हैं यहा के पहाड़ यहाँ की नदिया इसकी अलग ही पहचान बनाते है पहाड़ो के बीच खूबसूरत हरे भरे पेड़ लोगो को अपनी और आकर्षित करते है यहाँ दूर दूर से लोग घूमने आते है उत्तराखंड में बर्फ से ढकी चोटिया, ग्लेशियर, गहरी घाटिया, नदिया, सुंदर झील इसकी खूबसूरती को और भी निखरती है। दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ उत्तराखंड में पाए जाते हैं।


A RIVER RUNNING THROUGH A HILL


यहाँ के लोगो की पारम्परिक पोशाक 

यहाँ रहने वाले लोगों द्वारा पहनी जाने वाली पोशाकें उनके बाद की संस्कृति और परंपराओं को दर्शाती हैं और वहां रहने वाले समुदायों के बारे में एक उचित विचार है। उत्तराखंड पंजाब, बंगाली, तिब्बती और नेपाली सहित विभिन्न समुदायो के लोग रहते है। गढ़वाल के निवासियों के पास जगह के ठंडे मौसम के कारण कपड़े पहनने का अपना अलग ही अंदाज है जिसके परिणामस्वरूप भेड़ या बकरी से प्राप्त ऊन का उपयोग ऊनी कपड़े तैयार करने के लिए किया जाता है यहाँ महिलाये साडी और पुरुष कुरता पजामा पहनते है



                                  गढ़वाल की सस्कृति 

उत्तराखंड को जब दो भागो में विभजित किया गया एक भाग गढ़वाल जिसमे उत्तराखड के ७ जिल चमोली, उत्तरकशी, देहरादून, पौढ़ी, टिहरी, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग गढ़वाल ऊचे पहाडो ठन्डे मौसम हरी भरी घाटियों के बीच बहती नदी के लिए प्रसिद्ध है दुनिया भर से लोग यहाँ इसकी  देखने के लिए हर साल आते है यहाँ के कई गावो में बहुत प्राचीन लकड़ी से की गयी कलाकारिया आज भी गढ़वाल के कुछ दरवाजों पर देखी जा सकती है। गढ़वाली भाषा यहाँ बोली जाने वाली मुख्य भाषा है कहा जाता है कि गढ़वाली भाषा की उत्पत्ति- सौरासेनी प्राकृत, संस्कृत और पश्चिमी या मध्य पहाड़ी भाषा के संयोजन से हुई है यहाँ कई जाती धर्मो के लोग रहते है जिसमे राजपूत भी शामिल है जो की आर्यन मूल के है राजपूत का अर्थ है राजा का पुत्र आज गढ़वाली राजपूत पूरी दुनिया में पाए जाते है यहां के लोगो को दुनिया में गढवालियो के नाम से जाना जाता है कुछ लोग इन्हे पहाड़ी के नाम से भी जानते है गढ़वाल में लगभग ९९% हिन्दू लोग रहते है जो की आज पहाड़ो से दुनिया भर में पलायन कर चुके है गढ़वाल में लगभग सभी जातियों के लोग रहते है यहाँ एक पहाड़ से दुसरे पहाड़ को देखने के बाद ऐसा महसूस होता है वहां पहुंच कर हम बदलो को छू सकते है यहाँ की साफ हवा और नदियों का बहता हुआ पानी प्रकृति की देन है यहा के हर परिवार से एक लड़का भारतीय सीमा पर भारत की रक्षा करता है जो भारतीय सेना का हिस्सा होता है यहाँ के लड़को में बचपन से ही फौज में जाने का जूनून होता है और इसके लिए वो पहले से ही मेहनत करते रहते है उत्तराखंड में स्थित लैंसडौन छेत्र जहा गढ़वाल रेजिमेंट का मुख्यालय स्थित है  यहाँ लोगो को मन में एक अलग ही शांति मिलती है यहाँ का साफ वातावरण लोगो को यहाँ बार बार आने को प्रेरित करता है यहाँ घूमने के लिए तीर्थ सस्थल मौजूद है हरिद्वार यहाँ लोग दूर दूर से गंगा स्नान के लिए आते है कहा जाता है कि गंगा स्नान करने से व्यक्ति के पाप धुल जाते है और उसकी शारीरिक बीमारिया समाप्त हो जाती है 


BEAUTIFUL VIEW OF MOUNTAIN & SKY


कुमाऊँनी संस्कृति

कुमाऊ में उत्तराखंड के ६  जिले है जिनमे नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उधम सिह नगर, चम्पावत, बागेश्वर है यह मंडल भी गढ़वाल की तरह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए विख्यात है यहाँ के लोग बहुत दयालु होते है यहां भी सभी धर्मो के लोग पाए जाते है इतने धर्मो के लोगो के बावजूद भी यह मंडल एकता की भावना प्रकट करता है यहा घूमने के अनेक स्थल है उनमे  से एक नैनीताल जहा हर साल लोग दुनिया भर से घूमने आते है यह पहाड़ो के बीच एक खूबसूरत जगह है यह अपने प्राकृतिक सुंदरता,झील,नंदा देवी मंदिर, जंगल सेंट जॉन, सीतावनी मंदिर, हनुमान गिरी, टिफ़िन टॉप, आदि के लिए जाना जाता है यहाँ चारो तरफ का शांत वातावरण लोगो को हर साल अपनी और आकर्षित करता जाता है यहाँ से हिमालय की बर्फीली चोटिया दिखाई देती है जिन्हे देखने के लिए लोग हर साल दूर दूर से आते है यहाँ के कुछ लोग दुनिया के हर छेत्र में यहां से पलायन कर चुके है यह की मुख्य भाषा कुमाउनी है यहाँ के लोगो को दुनिया में कुमाउनी या पहाड़ी के नाम से भी जाना जाता है यहा के हर परिवार से एक लड़का भारतीय सीमा पर भारत की रक्षा करता है जो भारतीय सेना का हिस्सा होता है यहाँ के लड़को में बचपन से ही फौज में जाने का जूनून होता है और इसके लिए वो पहले से ही मेहनत करते रहते है यहा रानीखेत छेत्र में कुमाऊ रेजिमेंट का मुख्यालय मौजूद है 

ARMY REGIMENT CENTER


                        उत्तराखंड के मुख्य लोकगीत 

संगीत और नृत्य यहा के लोगो का मुख्य हिस्सा माना जाता है कहा जाता है की यहाँ के लोग संगीत और नृत्य को केवल मनोरजन के रूप में नहीं लेते कुछ लोग इसे भगवान को खुश करने का जरिया बताते है उत्तराखंड का प्रमुख लोकगीत झुमेलो गीत यह गढ़वाल छेत्र में गाया जाने वाला एक गीत है जो वेदना और प्रेम का प्रतीक है इसी के साथ यहाँ कुछ और गीत जैसे बसंती गीत, होली गीत, बाजूबंद गीत, चौफला गीत, चौमासा गीत, बारहमासा गीत, चुरा गीत, जागर गीत, न्योली गीत, हुड़की गीत, मांगला गीत, मनोरजन गीत आदि है यहाँ लोगगीत गाने की प्रथा बहुत सालो से चली आ रही है कोई भी गीत हो यह के लोग उसमे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है  जो यहाँ की सस्कृति को और भी खास बनता है उत्तरांखड को वीरो का गढ़ भी कहा जाता है यहाँ कुछ प्रशिद्ध गायक भी है जैसे नरेंदर सिंह नेगी इन्होने अपने उत्तराखड राज्य के लिए बहुत से ऐसे गीत गए है जिन्हे उत्तराखंड के लोग आज भी दुनिया में सुनते रहते है 

                              उत्तराखंड के कुछ मुख्य पकवान 

उत्तराखंड का कही नाम आये और वह के  पकवान की बात ना हो कुछ अजीब लगता है आज इस राज्य का लगभग हर व्यक्ति दुनिया के किसी ना किसी होटल में आपको मिल जायेगा यहाँ के लोग खाना बनाने और खाने के बहुत शौकीन होते है यहाँ के लोग दाल भात के साथ काफली, फाणु, झ्वलि जिसे हिंदी भाषा मई कड़ी कहते है चेसु, रेलु , बाड़ी, कोदे व मुगरी की रोटी, आलू की थिचोड़ी, और आलू का झोल, अरसे, बाल मिठाई, भांग की चटनी, झंगोरे की खीर, स्वाला,टिल की चटनी , आदि है वही बाल मिठाई यहाँ की प्रशिद्ध मिठाई है उत्तराखडं में कही उपजाऊ भूमि भी है जहा लोग हर साल दाल, गेहू, धान, झंगोरा, उड़द, गहत आदि फसले उगाई जाती है  जो पूरे साल भर की पैदावार  होती है यहां शादी व्याह लोग पकोडिया, चावल को पीसकर अरसे, स्वाले घर की दाल आदि बनाये जाते है जो कि खाने में स्वादिष्ट होते है गहत और आलू के पराठे यहाँ हर किसी का मन मोह लेते है गहत जो कि एक दाल होती है इसको पीसकर फिर आटे के साथ मिलकर गहत के पराठे बनाये जाते है मंडुए की रोटी जो की यहाँ के लोगो का मुख्य भोजन है यह रोटी स्वादिस्ट होने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होती है इसे घी के साथ खाने से इसका टेस्ट और भी बढ़ जाता है बाल मिठाई जो की एक चॉक्लेट से बनी होती है यह उत्तराखंड की प्रसिद्ध मिठाई है  

...........................................................................................................

               Uttarakhand's culture and places to visit

On 9 November 2000, Uttarakhand state was separated from Uttar Pradesh to become the 27th state of the country. Its capital is Dehradun. Uttarakhand is a beautiful place known as Devbhoomi. Two divisions are divided here as Garhwal and Kumaon. Culture here. Different traditions, fairs, festivals, folk dances, music that distinguish them from the rest of the crowd. The residents of Uttarakhand are proud of their culture, which they follow. The beauty of the state of Uttarakhand is that many sub-groups and ethnic groups live together under one roof. It is the identity of the beautiful green trees among the mountains that attract people and they come here from far away to visit the snow covered peaks, glaciers, deep in Uttarakhand. Ghatia, Nadia, beautiful lake enhances its beauty even more. The world's highest mountains are found in Uttarakhand.

Traditional dress of the people here

The attire worn by the people living here reflects the culture and traditions that followed them and has a fair idea about the communities that live there. People from various communities live including Uttarakhand Punjab, Bengali, Tibetan and Nepali. The residents of Garhwal have their own distinct style of wearing clothes due to the cold weather of the place, as a result of which wool derived from sheep or goat is used to prepare woolen clothes. Here women wear saree and men wear kurta pajamas.


  Garhwal Culture

When Uttarakhand was divided into two parts, a part of Garhwal, which has 6 districts of Uttarakhand, Chamoli, Uttarkashi, Dehradun, Pauri, Tehri, Haridwar, Rudraprayag, Garhwal is famous for its high river flowing amidst the lush green valleys. Here come every year to see it, in many villages of this place, very ancient woodwork can be seen even today at some doors of Garhwal. Garhwali language is the main language spoken here. It is said that Garhwali language is originated from a combination of Sauraseni Prakrit, Sanskrit and Western or Middle Pahari language. People of many caste religions live here, including Rajput, which is of Aryan origin. K. Rajput means that the son of the king, today Garhwali Rajputs are found all over the world. People here are known as Garhwalis in the world. Some people They also know by the name of the hill, about 6% of Hindus live in Garhwal, who have migrated from the mountains all over the world today, people of almost all castes live in Garhwal after seeing another mountain from one mountain here. It is possible that by reaching there, we can touch the change, here the clear air and the flowing water of the rivers are the gift of nature. Here a boy from every family protects India on the Indian border, which is India It is a part of the army, the boys here have a passion to enter the army since childhood and for this, they are already working hard for this, the headquarters of Lansdowne area in Garhwal Regiment is located in Uttarakhand. Only peace is found here, the clean environment inspires people to come here again and again, there is a place of pilgrimage to roam here, Haridwar here people from far away It is said that for bathing the Ganges, a person's sins are washed away and his physical ailments are eradicated.

Kumaoni Culture

Kumaon has 6 districts of Uttarakhand, which includes Nainital, Almora, Pithoragarh, Udham Singh Nagar, Champawat, Bageshwar. Despite the presence of so many religions, this Mandal shows a sense of unity. There are many places to visit here, one of them is Nainital where people come from all over the world every year. It is a beautiful place among the mountains, it is known for its natural beauty, lake, Nanda Devi Temple, Jungle St. John, Savarna Temple, Hanuman Giri, Tiffin Top, etc. Here the peaceful atmosphere of the people around you every year The snowy peaks of the Himalayas are visible from here, people come from far and wide to see them, some people have migrated from every region of the world. The main language of this is Kumaoni. People here are also known as Kumauni or Pahari in the world. A boy from every family here protects India on the Indian border, which is part of the Indian Army. It is the passion to enter the army and for this they keep working hard here, the headquarters of Kumaon Regiment is present in Ranikhet area.


Uttarakhand's main folk songs

Music and dance are considered to be the main part of the people of this place, it is said that people here do not take music and dance as mere entertainment, some people say it as a way to please God, the main folk song of Uttarakhand is Jhumelo Geet This Garhwal Chhetra There is a song sung in it which is a symbol of anguish and love, along with this there are some other songs like Basanti song, Holi song, Armlet song, Chauffala song, Chaumasa song, Barhamas There is song, chura song, jagar song, nyoli song, hoorki song, mangala song, amusement song etc. The practice of singing people song has been going on for many years, no matter what song it is, people take part in it and its culture What makes it even more special is that Uttarakhand is also called the stronghold of Veero. There are also some famous singers like Narendra Singh Negi. Still listen in the world.


Some of the main dishes of Uttarakhand

The name of Uttarakhand came and it does not matter about its dish, it seems strange today almost every person of this state will find you in some hotel in the world, people here are very fond of cooking and eating. Kafli, Phanu, Jhavali with Bhaat which is called Maya Kadi in Hindi language, Chesu, Rellu, Bari, Kode and Mugri Roti, Aloo Thichodi, and Aloo Jhol, Ars, Bal Sweets, Cannab Chutney, Jhangore Kheer, Self There is la, til ki chutney, etc., the same child sweet is the sweet dessert here. There is also a fertile land in Uttarakhand where people are grown crops of pulses, wheat, paddy, jhangora, urad, ghat etc. every year, which would have been produced throughout the year. Here, people are married and make pakodia, rice, grinds for a long time, swale ghar dal, etc., which are delicious to eat, ghat and potato parathas attract everyone's heart here, which is a lentil. Grind the bread and then make wheat parathas together with the flour. Mandua bread, which is the main food of the people here, is very beneficial for health as well as being a swadist, eating it with ghee increases its test even more. It is known as Bal Sweets, which is made from a chocolate, it is a famous dessert of Uttarakhand.



..




No comments:

Post a Comment

उत्तराखंड की बेटी शिवांगी रावत

उत्तराखंड की बेटी शिवांगी रावत अभी दो दिन पहले ग्राम द्वारी  और आस पास के गावो में शिवांगी रावत ने मास्क वितरित किये जिससे वह वहा भी चर्च...