Followers

Saturday, April 4, 2020

Passage through the mountains

MOUNTAIN 

Uttarakhand also holds the group of the highest mountain in the world, even today, there are many such paths that pass through the mountains, these locals use these paths to go from one village to another and reach the road from village to village. These roads pass through the beautiful mountains, while walking in the way, the shade of trees there is a calm atmosphere, the chirping of the video fascinates the mind, there are dense forests on top of it.




                                           
 

picture of mountain
Nanda Devi

Nanda Devi mountain is situated at an elevation of about 7816 meters above sea level.This mountain is a wonderful sight.Nanda Devi's peak is the second highest peak of India.It is situated on the border of India and Nepal.It is not easy to reach the top of Nanda Devi. This is definitely a visual treat. You will be blessed with great rivers flowing by your side. Inspired by the acres you will pass through the Nandadevi National Park, which is full of extensive flora and fauna. Traveling through this national park is quite a wonderful feeling, because this air makes your lungs feel when we reach the top of the summit and there is a different view, it seems as if the cloud is in front of us. The serene atmosphere of this place enhances its beauty, which people keep coming to see every year, whenever the time comes, one must definitely see this beauty of the earth. Aye, I hope that you like me access to the privilege of seeing the natural beauty.

 Why Uttarakhand state is known as Dev Bhoomi

This state is the second highest mountain in India, Nanda Devi which is 25,643 feet high. Needless to say, the Indian state located in the west of Nepal is considered to be the center of the great Himalayas. The beauty of this state is different. It is the holy land of the Hindus, every village here is beautiful, the origin of the Ganges River is also the same. High peaks, rivers, beautiful waterfalls, thick forests of pine and cedar trees, a valley of flowers and every mountain, a holy temple in every village, this is what makes it most special beautiful litigants. Dehradun, the capital of this state, is situated between; Char Dham, a symbol of the faith of Hindus, is also present in this state. Around 12 National Parks of the country are located in this state, when traveling to Char Dham, the journey is not complete without visiting the Char Dham. In the considered Vedas and Puranas, the name of Uttarakhad is mentioned as Devbhoomi and it is divided into two parts, Kedar Khand and Manas Khand which we have today Known as Jau and Garhwal, the Pandavas are said to have spent their good time Uttarakhand state is a state where people come for peace in their lives Panch Badri, Panch Kedar, Panch Prayag is said to be situated. This underground cave shelters Lord Shiva and 33 million 330 million gods. 


Deity worship in Uttarakhand

Uttarakhand is said to be the holy land of Gods and Goddesses, this is the proof that here in humans also the Gods appear as Shakti and after showing their glory, then go back to heaven, the person on whom the deity incarnates him Some strict rules have to be followed in life. It is believed that in Uttarakhand only the gods and goddesses are believed that every village has its own way of believing goddesses. People here are very diligent, their manna is that before starting any new work or business, that person becomes successful by worshiping their Gods and Goddesses by taking their name here, if any person is disturbed in life He comes to his village to awaken his Gods and Goddess to worship, as a result of which the Gods and Goddesses overcome all their troubles in this state. It is already known that everyone is called at the time of worship of Gods and Goddesses. This method of worship lasts from 2 days to 3 days. Jagar is a traditional worship of Uttarakhand state which has been celebrated in Garhwal and Kumao for centuries. The Gods are called upon to ask their questions to solve their problems and everyone is prayed for a happy life, first of all God is offered an offering, then after awakening Pooja is started in whose body the Gods and Goddesses incarnate, they are called forward and questions are asked to those who awaken the Gods. In Garhwal, tridents are installed in every ghat for the establishment of Goddesses in many places. Stone lingas are also established in the mundare of houses. The total deity-favored deity during this time is the judge in settling the mutual disputes between family and clan. Work also. They listen to the disputes of the family and give necessary instructions to all the parties. This is a sign of our ancestors who is on the verge of ending in some village.                                   




                                                       पर्वत 

उत्तराखंड दुनिया के सबसे ऊचे पहाड़ का समूह भी रखता है आज भी यहाँ कई ऐसे रस्ते है जो पहाड़ो के बीच से होकर गुजरते है इन रास्तो का उपयोग यहा के स्थानीय निवासी एक गांव से दुसरे गांव जाने और गांव से रोड तक पहुंचने के लिए करते है ये रास्ते खूबसूरत पहाड़ो के बीच से होकर निकलते है रास्तो में चलते समय पेड़ो की छाया वहा का शांत वातावरण चिडियो की चहचहाट मन को मोह लेती है  के ऊपर घने जंगल  होते है 

नंदा देवी 

नंदा देवी पर्वत समुद्र तल से लगभग 7816 मीटर की उचाई पर स्थित है यह पर्वत एक अद्भुत दृश्य है नंदा देवी की चोटी भारत की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है यह भारत और नेपाल की सीमा पर स्थित है वह नंदा देवी के शीर्ष तक पहुंचना आसान नहीं है यह निश्चित रूप से एक दृश्य उपचार है। आप अपनी तरफ से बहने वाली महान नदियों के साथ धन्य होंगे। आप एकड़ से प्रेरित होकर नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान से गुजरेंगे, जो व्यापक वनस्पतियों और जीवों से भरा है। इस राष्ट्रीय उद्यान के माध्यम से यात्रा करना काफी अद्भुत अहसास है, क्योंकि यह हवा आपके फेफड़ों को महसूस करती है जब हम शिखर के ऊपर पहुंच जाते है वहा ऊपर चढ़कर एक अलग ही नजारा दिखाई देता है वह खड़े होकर लगता है की मानो बादल हमारे सामने से गुजर रहे हो वहा का शांत वातावरण इसकी सुंदरता को और भी निखरता है जिसे देखने लोग हर साल आते रहते है जब भी समय मिले एक बार पृथ्वी की इस सुंदरता को देखने जरूर जाये मुझे उम्मीद है वह पहुंच के आपको भी मेरी तरह इस प्रकृतिक खूबसूरती को देखने का गौरव प्राप्त होगा 

क्यों उत्तराखंड राज्य को देवभूमि के नाम से जाना जाता है



यह राज्य भारत का दूसरा सबसे ऊँचा पर्वत है नन्दा देवी जो 25,643 फीट ऊँची है। कहने की जरूरत नहीं है नेपाल के पश्चिम में स्थित भारतीय राज्य को महान हिमालय का केंद्र माना जाता है इस राज्य की खूबसूरती कुछ अलग ही है यह हिन्दुओ की पवित्र भूमि है यहा का हर गांव खूबसूरत है गंगा नदी का उद्गम स्थल भी यही है हिमालय के ऊचे शिखर नदिया झरने घने चीड़ और देवदार के पेड़ो के खूबसूरत जंगल फूलो की घाटी और हर पहाड़ हर गांव में एक पवित्र मंदिर यही इसको सबसे खास बनाता है खूबसूरत वादियों के बीच बसे इस  राज्य की राजधानी देहरादून है हिन्दुओ की आस्था के प्रतीक चार धाम भी इसी राज्य में मौजूद है देश के लगभग 12 नेशनल पार्क इसी राज्य में स्थित है जब चार धाम की यात्रा  करते है जो चारो धामों की यात्रा किये बगैर यात्रा पूरी नहीं मानी जाती वेदो और पुराणों में उत्तराखड का नाम देवभूमि के रूप में उल्लेखित किया है और इसे दो भागो में विभाजित किया है केदार खंड और मानस खंड जिन्हे आज हम कुमाऊ और  गढ़वाल के रूप में जानते है कहा जाता है की पांडवो ने अपना अच्छा समय यही बिताया उत्तराखड राज्य एक ऐसा राज्य है जहा लोग अपने जीवन में शांति के लिए आते है पंच बद्री,पंच केदार, पंच प्रयाग यही स्थित है कहा जाता है कि यह भूमिगत गुफा भगवान शिव और तैंतीस करोड़ 330 मिलियन देवताओं को आश्रय देती है 

VIEW OF DEVBHOOMI UTTARAKHAND 

उत्तराखंड में देवी देवताओ की पूजा 

उत्तराखंड को  देवी देवताओ की पुण्य भूमि कहा जाता है इस बात का प्रमाण यह है की यहा मनुष्य में भी देवता शक्ति के रूप में प्रकट होते है और अपना परचम दिखाकर फिर देवलोक के लिए वापस चले जाते है जिस व्यक्ति पर देवता अवतरित होते है उसे अपने जीवन में कुछ कड़े नियमो का पालन करना पड़ता है माना जाता है की उत्तराखंड में ही देवी देवताओ का वास् है माना जाता है की देवी देवताओ को मानने की हर गांव की अपनी परम्परा है यहाँ के लोग बहुत परिश्रमी होते है उनका मन्ना है की कोई भी नया काम या व्यपार शुरू करने से पहले उस व्यक्ति को अपने देवी देवताओ की पूजा करके उनका नाम लेके वह काम सफल हो जाता है यहा यदि कोई व्यक्ति जीवन में परेशांन है तो वह अपने गांव आकर अपने देवी देवताओ को प्रशन्न करने के लिए जागरण करता है जिसके फलस्वरूप देवी देवता प्रशन्न होकर उसकी सभी परेशानिया दूर कर देते है इस राज्य में यह पार्था पहले से चली है देवी देवताओ की पूजा के समय सबको बुलाया जाता है पूजा की यह अविधि 2 दिन से लेकर 3 दिन तक चलती है जागर उत्तराखड राज्य की पारम्परिक पूजा है जो की गढ़वाल और कुमाऊ में सदियों से मनाई जाती रही है जिसके द्वारा देवी देवताओ से आवाहन कर अपनी समस्या के निवारण हेतु प्रश्न पूछे जाते है और सबकी खुशलता पूर्वक जीवन की कामना की जाती है सबसे पहले इस्वर को भोग चढ़ाया जाता है ततपश्चात जागर की पूजा शुरू की जाती है  जिनके शरीर में देवी देवता अवतार लेते है उन्हें आगे बुलाया जाता है और प्रश्न पूछे जाते है देवताओ को जगाने वाले को जगरिये कहते है गढ़वाल में देवी देवताओ की स्थापना के लिए हर घाट में त्रिशूल स्थापित किये जाते है कई जगह पाषाण लिंगों को घरों की मुंडेर में भी स्थापित किया जाता है.कुल देवता-इष्ट देवता इस दौरान पारिवार व कुल के आपसी विवादों को निपटाने में न्यायाधीश का काम भी किया करते हैं. वे कुल के विवादों को सुनते हैं और सभी पक्षों को आवश्यक निर्देश दिया करते है यही हमारे पूर्वजो की एक  निशानी है जो कुछ गांव में समाप्त होने की कगार पे है आज हम जहा है शायद उन्ही देवी देवताओ की कृपा है 

No comments:

Post a Comment

उत्तराखंड की बेटी शिवांगी रावत

उत्तराखंड की बेटी शिवांगी रावत अभी दो दिन पहले ग्राम द्वारी  और आस पास के गावो में शिवांगी रावत ने मास्क वितरित किये जिससे वह वहा भी चर्च...