India is a very big country, it has developed very fast with time since independence, our country has set a different precedent. Today our country India comes in the list of top 5 countries in the world with every region. . It is also some beautiful mountain area where every year people from all over the world come to see the beauty of these mountains, today we will talk about the same 10 hill areas where everyone's dream is to hear the name of the hill area. It comes in the beauty of the weather there, its food is its quiet atmosphere, that is the reason that people like to go there every year, even in summer like weather there is a similar atmosphere.
Top 10 Best Hill station in India
1>Mussoorie
It is a beautiful hill place located in the state of Uttarakhand, every year there is a lot of tourists who come here to see the green view of the mountains and the Himalayan peaks. Which it is found in very high quantity, the climate remains cool even in the summer season and snowfall is seen here during the rains. Snow covered mountains are so beautiful to see, the view of heaven is seen on the earth itself, people come here every year to see the cantilever, Jwaladevi temple, waterfalls.
Picture click by rohit |
2>Mount Abu
It is the only mountainous region of the state of Rajasthan, surrounded by mountains on all sides, this mountainous area is surrounded by beautiful temples, here the flowing water of the water attracts the people further, due to which the crowd of people is formed in every season. The artwork of the people can also be seen here. The local people say that in the olden times when the King Maharaja used to get hot from the heat during the summer season. They also used to come to this mount Abu to get relief from the heat.
3>Almora
The snow-capped mountains look somewhat different here. It is also called the Swaziland of India. Ghatia adorned with lush green mountains, the water of the rivers flowing from the mountains here, you can hear the calm environment of this mountain here. The temple is located in the state of Uttarakhand where people come to roam for peace of mind.
4>Darjeeling
It is located in West Bengal, its beauty is seen right here, the view of this place is more beautiful than heaven, there is a lot of tea here. This city was developed in the British era itself. Every season there is a crowd of people.
5>Nainital
It is located in the Kumaon division of Uttarakhand, it is one of the hilly regions located in India, people come here to relieve the fatigue of their lives, there are so many green trees here that it rains every season and the climate here One thing remains here, the crowd of people remains in every season, the lake is open and the calm atmosphere attracts the tourists here and there, the local language of this place is Kumaoni. The people are very tolerant and sweet nature.
6>Manali
It is a beautiful place situated among the mountains located in Himachal Pradesh, where all the snow-covered valleys are standing on top of the mountains, it feels like from one mountain to another, we can easily touch the sky and change, here one of the Kullu valley It is a small place, seeing the beauty of this place, other tourist places in Manali include Solang Valley, Rohtang Pass and many Tibetan monasteries around the area. Every season people come from far and wide to enjoy this environment.
7>Gulmarg
This snow covered with white sheets in Jammu gives a feeling of paradise as far as the entire mountains are covered with white sheets of snow, the main markets here that provide jewelery, pashmina and souvenirs to the tourists visiting here. It is such a place where snow keeps falling every season, the high mountains make a different identity of the place here.
8>Munnar
It is situated in the state of Kerala, here the mountainous region is also famous abroad, greenery is its identity all around, this mountainous area was developed during the British time itself, the tribals here cultivate tea in large quantities from the mountains. Rivers and flowing waterfalls that make people feel heaven on earth.
9>Binsar
It is a tourist place located in Almora district of Uttarakhand.It has snow-capped peaks like Kedarnath, Panchachuli, Chaukhamba, Binsar Wildlife Sanctuary, which is home to many birds, animals and small animals. Tourists are found from far away to see.
10>Auli
Auli It is located in Chamoli district of Uttarakhand, from December to February it experiences a lot of snowfall while from April to September it experiences a more comfortable temperature. It is situated at an elevation of about 3051 meters above sea level. It captivates the mind, it is surrounded by forests, and from here the Himalayan peaks are seen, people come here to enjoy it during the snowfall.
...................................................................................................................................................................
HINDI TRANSLATION
भारत एक बहुत बड़ा देश है यहाँ समय के साथ बहुत तेजी से विकसित हुआ है आजादी के बाद से हमारे देश ने एक अलग ही मिशाल कायम की है आज हमारा देश भारत हर छेत्र में दुनिया के टॉप 5 देशो की सूची में आता है इसी के साथ ही यह कुछ खूबसूरत पहाड़ी छेत्र भी है जहा हर साल दुनिया भर से लोग इन पहाड़ो की खूबसूरती को देखने आते है आज हम उन्ही 10 पहाड़ी छेत्रो के बारे में बात करेंगे जहा जाना हर किसी का सपना होता है पहाड़ी छेत्र का नाम सुनते ही दिमाग में आता है वहा की खूबसूरती वहा का मौसम वह का खाना वह का शांत वातावरण यही कारण है की लोग हर साल वहा जाना पसंद करते है गर्मी जैसे मौसम में भी वहा वातावरण एक सामान रहता है
भारत के १० खूबसूरत पहाड़ी छेत्र
१> मसूरी
यह उत्तराखंड राज्य में स्थित एक खूबसूरत पहाड़ी चैत्र है यहाँ हर साल सैलानी भरी मात्रा में घूमने आते है यहाँ से पहाड़ो का हरा भरा नजारा और हिमालय की चोटिया नजर आती है इस जगह का नाम मसूरी इस जगह की एक मसूर नाम की झाड़ी से लिया गया है जो यह बहुत ज्यादा मात्रा में पायी जाती है गर्मियों के मौसम में भी यहाँ का वातावरण ठंडा रहता है और बारिश के समय यहाँ बर्फ़बारी का नजारा देखने को मिलता है चारो तरफ बर्फ़बारी से ढके पहाड़ देखने में इतने खूबसूरत लगते है मनो धरती पर ही स्वर्ग का नजारा देखने को मिलता है यहाँ घूमने के लिए कंटीफॉल , ज्वालादेवी मंदिर, पानी से झरने को देखने हर साल लोग आते है
२>माउन्ट आबू
यह राजस्थान राज्य का एक अकेला पहाड़ी छेत्र है चारो तरफ पहाड़ो से घिरा हुआ यह पहाड़ी छेत्र खूबसूरत मंदिरो की कलाकारियों से घिरा हुआ है यहा झरने का बहता पानी लोगो को अपनी और आकर्षित करता है जिससे यहाँ लोगो की भीड़ हर मौसम में बनी है वही स्थानीय लोगो की कलाकृतिया भी यहा देखि जा सकती है स्थानीय लोगो का कहना है पुराने समय में जब राजा महाराजा गर्मियों के मौसम में गर्मी से परेशांन हो जाते थे तो वो भी गर्मी से राहत पाने के लिए इसी माउन्ट आबू पर आया करते थे
३>अल्मोड़ा
यहां बर्फ से ढके पहाड़ कुछ अलग ही दिखाई देते है इसे भारत का स्विज़रलैंड भी कहा जाता है चारो तरफ हरे भरे पहाड़ो से सजी घाटिया यहाँ पहाड़ो से बहती हुई नदियों का पानी जिसकी आवाज आप सुन सकते है यह का शांत वातावरण यहा हर पहाड़ के ऊपर मंदिर स्थित है यह उत्तराखंड राज्य में स्थित है जहा लोग मन की शांति के लिए घूमने आते है४>दार्जीलिंग
यह पश्चिम बंगाल में स्थित है इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है यहा का नजारा स्वर्ग से भी खूबसूरत है यहाँ काफी मात्रा में चाय की जाती है यह शहर अंग्रेजो के ज़माने में ही विकसित हो गया था खुला आसमान शांत वातावरण हरी भरी घटिया यही कारण है यहा हर मौसम लोगो की भीड़ जमा रहती है
५>नैनीताल
यह उत्तराखंड के कुमाऊ मंडल में स्थित है यह भारत में स्थित पहाड़ी छेत्रो में से एक है यहाँ लोग अपने जीवन की थकान दूर करने के लिए आते है यहाँ हरे भरे पेड़ इतनी मात्रा में है की यह हर मौसम बारिश होती रहती है और यहाँ का वातावरण एक सामान रहता है यहां लोगो की भीड़ हर मौसम में बनी रहती है यहाँ की झील खुला और शांत वातावरण सैलानियों को यहा बार बार आने को आकर्षित करता है यहा की स्थानीय भाषा कुमाउनी है यहां के लोग काफी सहनशील और मृदुल स्वभाव के होते है
६>मनाली
यह हिमाचल प्रदेश में स्थित पहाड़ो के बीच बसा एक खूबसूरत जगह है जहा चारो और बर्फ से ढकी घाटियाँ पहाड़ो के ऊपर खड़े होके ऐसा महसूस होता है एक पहाड़ से दुसरे पहाड़ से हम आसमान और बदलो को आसानी से छू सकते है यहा कुल्लू घाटी का एक छोटी सी जगह है यहा की खूबसूरती देखते ही बनती है मनाली के अन्य पर्यटन स्थलों में सोलांग घाटी, रोहतांग दर्रा और क्षेत्र के आसपास के कई तिब्बती मठ शामिल हैं। यहा हर मौसम लोग इस वातावरण का मजा लेने दूर दूर से आते है
७>गुलमर्ग
यह जम्बू कश्मीर में स्थित सफ़ेद चादरों से ढकी बर्फ स्वर्ग का अहसास कराती है दूर जहा तक नजर जाती है पूरे पहाड़ बर्फ की सफ़ेद चादरों से ढके होते है यहाँ के मुख्य बाजार जो कि यहाँ आने वाले सैलानियों को को आभूषण, पश्मीना और स्मृति चिन्ह प्रदान करता है यह ऐसी जगह है जहा हर मौसम बर्फ गिरती रहती है ऊचे ऊचे पहाड़ यहा की एक अलग पहचान कराते है
८>मुन्नार
यह केरल राज्य में स्तिथ है यहाँ पहाड़ी छेत्र विदेशो में भी प्रशिद्ध है चारो तरफ हरियाली ही हरियाली इसकी पहचान है यह पहाड़ी छेत्र अंग्रेजो के समय में ही विकसित हो गया था यहा के आदिवासी चाय की खेती ज्यादा मात्रा में करते है पहाड़ो के बीच से निकलती नदिया और बहते झरने जो लोगो को धरती पे स्वर्ग का अहसास कराते है
९>बिनसर
यह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित एक पर्यटक स्थान है यह से केदारनाथ, पंचाचूली, चौखम्बा जैसी बर्फ से ढकी चोटिया दिखाई देती है यहाँ बिनसर वन्यजीव अभयारण्य जो की पक्षियों, जानवरो कई छोटे जीवो का घर है यह हर तरह के पक्षी जानवर छोटे छोटे जीव पाए जाते है जिन्हे देखने के लिए पर्यटक दूर दूर से चले आते है
१०>औली
औली यह उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है दिसंबर से फरवरी तक यहाँ बहुत ज्यादा मात्रा में बर्फबारी होती है जबकि अप्रैल से सितंबर तक अधिक आरामदायक तापमान का अनुभव होता है यह समुद्र तल से लगभग 3051 मीटर की उचाई पर स्थित है यहां का वातावरण ही लोगो के मन को लुभा लेता है यह चारो और से जंगलो से घिरा हुआ है यहाँ से हिमालय की चोटिया दिखाई देती है बर्फबारी के समय लोग इसका मजा लेने यहाँ आते है
Very good ��️��️
ReplyDeletenice blog.. garjiya mandir story
ReplyDelete