आज हमारा देश कोविङ 19 से लड़ रहा है और इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास रहे है वही कुछ लोग आगे आकर अपना सहयोग दे रहे है कुछ ऐसा ही प्रयास पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक गांव सेरोगाड़ की शिवांगी रावत आजकल अपने गांव और आसपास के गाँवो में
अपनी सेवा से गांव में चर्चाओं में बनी हुई है शिवांगी रावत द्वारा आस पास के गांव के लोगो को स्वयं मास्क बनाकर उनको वितरित किये जा रहे है और लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है शिवांगी रावत राजकीय इंटर कॉलेज पैनो की विज्ञानं की छात्रा है उनका कहना है की उनसे जितना हो पायेगा वह और भी दूर दूर के गावो में मास्क का वितरण करेंगी
Shivangi Rawat |
आज इस महामारी के समय में जब लोग अपने घरो में रहने को मजबूर है इस समय में एक छोटे से गांव की लड़की द्वारा किये जा रहे यह प्रयास सराहनीय है मास्क बनाने में उनकी छोटी बहन और उनकी माताजी श्रीमती रीना देवी का शिवानी को पूर्ण सहयोग मिल रहा है जिससे वह एक दिन में 150 से अधिक मास्क तैयार कर लेती है शिवांगी रावत का कहना है की इससे हमारे उत्तराखंड के अन्य युवाओ को भी सीख मिलेगी और वह भी अपने आस पास के गावो में जागरूकता फैला सकते है जिससे हम खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी
Mask distribution by Shivangi Rawat |
संकट की इस घडी में उन्हें छेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मी रावत से प्रेरणा मिली और उन्होंने शिवांगी को और मास्क बनाने के लिए कहा है
वही शिवांगी रावत का कहना है कि लोकडाउन के दौरान वह खाली समय में सोचते सोचते अचानक से इस बात का ख्याल आया और उन्होंने यह निश्चय किया आज फिर उत्तराखंड की बेटी ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर उन्हें भविष्य में देश के लिए कुछ करने का मौका दिया गया तो वह पीछे नहीं रहती हमे भी अपने आस पास जितनी हो सके उतनी जागरूकता फैलानी चाहिए और जो कुछ हमसे बन सकता है देश की सेवा करनी चाहिए क्या पता यह सन्देश बहुत से और युवाओ को जागरूक करे जय भारत जय उत्तराखंड
शिवांगी रावत
गांव सेरोगाड़
छात्रा राजकीय इंटर कॉलेज पैनो
पुत्री श्रीमती रीना देवी
No comments:
Post a Comment