आज हमारा भारत दिन प्रतिदिन विकसित होता जा रहा है हम हर क्षेत्र में विकास कर रहे हैं आइए पर्यावरण की खूबसूरती को इस लेख के माध्यम से महसूस करते हैं
पर्यावरण में सभी प्राकृतिक संसाधन आते हैं जो प्रकृति द्वारा हमें दिए गए हैं इन संसाधनों से हम चारों तरफ से घिरे हुए हैं यह में विकसित होने और आगे बढ़ने में मदद करते हैं यह हमें वह सब कुछ प्रदान करते हैं जो हमें जीवन जीने के लिए चाहिए होता है हमारा पर्यावरण भी हमसे कुछ अपेक्षा रखता है जिससे की हमारा पालन पोषण होता रहे और हमारा जीवन पृथ्वी पर बना रहे हवा,पानी, पेड़ पौधे, आकाश, और अन्य प्राकृतिक तत्व
कुछ साल पहले का वातावरण
एक समय था जब हमारे पास सांस लेने के लिए शुद्ध हवा पीने के लिए साफ पानी हुआ करता था चारों तरफ वातावरण साफ रहता था लोगों की जरूरतें कम थी सार्वजनिक परिवाहन कम थे। जंगल हरे-भरे हुआ करते थे लोग प्राकृतिक चीजों का सेवन करते थे जैसे फल, सब्जियां, लोग फलों के पेड़ लगाया करते थे और खेती किया करते थे खेतों में गेहूं, चावल, दाल, सब्जियां उगाते थे
शहरों में लोगों की भीड़ कम रहती थी तो शहर भी साफ रहते थे जलवायु साफ होने से बीमारियां कम हुआ करती थी लोग अधिक उम्र तक जीवन यापन करते थे धीरे-धीरे जनसंख्या में विकास होना शुरू हुआ लोगों की जरूरत भी बढ़ने लगी अपने खाने के लिए इंसान में दूसरे जानवरों को मारना शुरू किया जंगलों को अपनी सुविधा के लिए इंसान ने वहां रोड बनाना शुरू किया इंसान अपनी सुविधाओं के लिए मॉल होटल में जाना शुरू कर दिया जहां जंगल हुआ करते थे वहां पेड़ों को काटकर रोड और घर बना दिए
आज का वातावरण
आज आप अपने चारों तरफ का वातावरण देखते ही होंगे आज हम उस वातावरण में जी रहे हैं जहां ना तो सांस लेने के लिए शुद्ध हवा ना पीने के लिए साफ पानी जहां तक नजर जाती है सड़कों के किनारे फैला कूड़ा फैक्ट्रियों में से निकलता काला धुआं नदियों के किनारे पहला कूड़ा कचरा सड़कों के किनारे घरों से निकलता गंदा पानी हमारे वातावरण को प्रदूषित कर रहा हैं आज हमारे समाज में जी रहे हैं जहां न तो हमारे पास सांस लेने के लिए शुद्ध हवा है ना ही पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी यहां तक कि जो आज हम खाना खा रहे हैं उसे भी स्वास्थ्य की दृष्टि से सही नहीं कहा जा सकता मानव द्वारा शहरी और औद्योगिक के आंदोलन ने चिकित्सा उद्योग तथा सामाजिक क्षेत्र में विकसित किया परंतु प्रकृति द्वारा दिए गए दृश्य को कंक्रीट इमारतों तथा सड़कों में तब्दील कर दिया
प्रदूषित वातावरण का हमारे जीवन पर दुष्प्रभाव
हम सबके जीवन में इस तरह की प्रगति हुई है जो दिन प्रतिदिन हमारे जीवन को खतरे में डाल रही है दूषित हवा से आज नई-नई बीमारियां जन्म ले रही है नदियों के किनारे फेंका हुआ कचरा नदियों को दूषित कर रहा है जिससे पीने के लिए पानी की समस्याएं पैदा हो रही है आज हमारे देश की लगभग 80% आबादी शहरों में विकसित है दूषित पानी से नहाने से चर्म रोग की संभावना होती है कई जलीय जीवो की प्रजाति दूषित पानी से नष्ट हो चुकी है मिटटी में कीटनाशक छिड़काव से भी मिट्टी दूषित हो चुकी है.प्रदूषित होने के कारण ही धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है ओजोन परत में हुए छिद्र का कारण भी वायुतो वह दिन दूर नहीं जब प्रदूषण है अगर बढ़ते प्रदूषण को ने रोका गया तो वह दिन दूर नहीं जब ना तो हमारे पास साफ हवा होगी ना ही साफ पानी चारों तरफ बीमारियां फैली होगी
प्रदूषण को रोकने के उपाय
01-पर्यावरण प्रदुषण को कम करने के लिए हम हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते हैं
02-पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता भी एक अच्छाउपाय हो सकता है
03-ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने होंगे जिससे हम वायु प्रदूषण को कम कर सकते हैं।
04-भूमि कटान पर रोक लगानी होगी जिससे भूकंप चट्टानें खिसकने आदि पर रोक लगाई जा सकती हैं।
05-अपने आसपास के वातावरण को साफ रखना होगा जिससे बीमारियां न हो सके
06-नदियों के किनारे कूड़ा करकट जमा न होने देना इससे पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा
07- धूम्रपान न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि इससे हवा भी प्रदूषित होती है धूम्रपान न करके वायु को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है।
08-बाजार से सामान खरीदते समय पॉलीथिन का इस्तेमाल न करके हमेशा reusable बैग का इस्तेमाल करें।
09-अपने घर में नल को खुला न छोड़ें और नहाने के लिए पानी बाल्टी में भरे।
10- कुरकुरे बिस्कुट चॉकलेट आदि के पैकेट खुले में न फेंके हमेशा डस्टबिन का प्रयोग करें।
आओ हम सब मिलकर एक संकल्प ले पर्यावरण को बचाना है पेड़ पौधों को लगाना है
................................................................................................................................................................
ENGLISH TRANSLATION
Today our india is developing day by day we are developing in every field any, let us realize the beauty of the environment through this article.
The environment brings all the natural resources that have been given to us by nature. These resources surround us all around. It helps us to grow and grow. It provides us with everything we need to live life. It is our environment also expects something from us, so that we can be nurtured and our air, water, trees, sky, sky, and others are living on earth. Ritik element.
A few years ago
There was a time when we used to have clean water to drink pure air to breathe, the atmosphere was clean all around, people's needs were less, public transport was less. The forests used to be lush, people used to consume natural things like fruits, vegetables, people used to plant fruit trees and did farming, they used to grow wheat, rice, pulses, vegetables in the fields. People were less crowded in the cities, then the cities were also clean, due to the clearing of the climate, diseases were reduced, people used to live for a longer age, gradually the population started to develop and the need of people also started to eat. Humans started killing other animals, for their convenience, the forests started making roads there. Humans started going to the mall hotel for their facilities. Yes, there used to be a forest where trees were cut and made houses.
Today's environment
Today you must have seen the environment around you, today we are living in that environment where neither pure air to breathe nor clean water to drink as far as is seen is black smoke coming out of the garbage factories along the roads. The first garbage on the side of the garbage, dirty water coming out of the houses along the roads is polluting our environment, today we are living in our society where neither we have any There is no pure air to take nor water sufficient to drink, even the food we are eating today cannot be called right from the point of view of health, the movement of urban and industrial by human beings, medical industry and social sector Developed in nature but transformed the view given by nature into concrete buildings and roads.
Contaminated environment has side effects on our lives
Such progress has been made in the lives of all of us, which is threatening our lives day by day, new diseases are being born today from the contaminated air, the garbage dumped on the banks of the rivers is contaminating the rivers, so that water for drinking Problems are arising today about 80% of the population of our country is developed in cities, there is a possibility of skin disease by bathing with contaminated water. Many aquatic species are destroyed by contaminated water. The soil has also been contaminated by spraying pesticide in the soil. Due to being polluted, the temperature of the earth is constantly increasing, the hole in the ozone layer is also the reason that the day is not far when the pollution is stopped if the rising pollution is prevented. The day is not far when neither we will have clean air nor clean water will spread diseases all around.
Measures to prevent pollution
01-To reduce environmental pollution, we celebrate June 5 as World Environment Day every year.
02- Social awareness can also be a good tool to prevent environmental pollution.
03 - More and more trees have to be planted, so that we can reduce air pollution.
04- Land cutting will have to be stopped so that earthquake, slipping of rocks etc. can be stopped.
05-Keep your surroundings clean so that diseases do not occur
06-Do not allow garbage to accumulate on the banks of rivers, it will provide sufficient amount of water
07- Smoking is not only harmful to health but it also pollutes the air. By not smoking, air can be saved from being polluted.
08- Always use reusable bags when buying goods from the market, not using polythene.
09-Do not leave the faucet open in your house and fill water in the bucket for bathing.
10- Do not throw the packets of crispy biscuits, chocolate etc. in the open, always use dustbin.
No comments:
Post a Comment