A Picture of uttarakhand
A village in Uttarakhand. At that time there was no electricity, no roads, it is a mountainous region, where the mountains are green and the rivers flow below the mountains, where people and their dialect are very good, the atmosphere around it is very cold. Uttarakhand is also called Paradise on Earth. I am proud that I was born on a land where there is pure air to breathe and clean water to drink. Here the green trees plant the river passing through the mountains or which is the product of nature. I got my education from this school. The people here have very good customs and dialect.
During the rainy days, greenery is seen all around. Standing in the mountains, it seems that by standing on another mountain, we can comfortably touch the sky. Standing in the mountains, right in front of you you see the peaks of the Himalayas, which are kept with full snow of water flowing between the mountains. The sound is heard, even in the summer days there is not much temperature here, there are old temples to roam, there are old caves.
A Picture of uttarakhand |
I pledge that I am from Uttarakhand
I am from Uttarakhand, so I felt the responsibility to write about my state, it is not necessary to tell me how happy and satisfied I feel to be here, after all I have a beautiful view of beautiful nature from my terrace. Has got, just a few meters away from my house where there is a temple of Mother Naval Devi, this is an ancient temple, where there is a crowd of people from the nearby villages everyday. This temple built on the top of which the big trees around it admire its beauty even more is the special thing of this temple, people who come here to see the mother, the mother fills their lives with happiness here every year in the month of May. A fair is held in May, in which huge crowds of people congregate, people from far away villages come to see the fair. Jalebi in the fair is well-known here, along with more Garhwali dishes. Land I am proud of where I lived, where I take a breath of fresh air around the temple is covered by the village people here are very dynamic and honest.
Our Culture
Here at weddings, there is no way to deal in dowry, nor is there any curtain system, all of them are of an open mind, brotherhood is a separate identity here, this boy and girl is a way of living with everyone's freedom, here you women and men You can see the work here, its own culture, its local language, women's jewelery, customs, festivals here, its identity is different from others, we are proud of this Vritra was born here on earth, without God, there is no work here, the peaceful environment here attracts the fruits of the people and here, the first national park of India, Jim Corbett National Park is present where various species of animals are found. Char Dham Badrinath, Kedarnath, Gangotri, Yamanotri, this is our Uttarakhand which is trained in the world for Char Dham Yatra every year. Shardalu from all over the world come here to visit here, there is a feeling of patriotism in the blood of every youth. The Indian Army is the priority of our youth here, the Himalayas are seen nearby every year, people come here to roam here in Dehradun. Military academy is present, the same Indian Army Garhwal Rifle has its headquarters in Lansdowne, less crowded state, less polluted state, good environment. Is not. Its people cultivate in some parts, mainly wheat, paddy, jagora, urad dal etc. are grown here, people of this place live in various areas of the country for employment.
Wherever you go in Uttarakhand, you will get different beauty of nature here, during rainy days, the atmosphere here becomes even more beautiful, greenery is enveloped all around, the clouds from above the mountains stare the cloud even more, this valley of flowers It is also a place where people are grown with tea etc. People like to drink tea in steel glasses and that too many times a day, whether one is married or another festival. All the people are invited here, who express the pride of unity of the people whether they are happy or unhappy, come home to all the festivals and share their happiness and grief Haridwar is the place where the Ganges originates from Gamukh And kill the field areas. Haridwar is the holy place where people come from far away foreign countries to take a bath in the Ganges, to visit here is the hill chaitra of Rishikesh, Mussoorie, Nainital, etc. Gangotri National Park which is a national park located in Uttarkashi.
for more details visit our site
for more details visit our site
.................................................................................................................................................................
HINDI TRANSLATION
उतराखंड की एक तस्वीर
जो उत्तराखंड का एक गाँव है उस समय बिजली, सड़क नहीं थे वह एक पहाड़ी क्षेत्र हैं जहां के पहाड़ हरे-भरे और पहाड़ों के नीचे नदियां बहती है जहा लोग और उनकी बोली बहुत ही अच्छी है वहां चारों तरफ का वातावरण बहुत ही ठंडा है।उत्तराखंड को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है।मुझे गर्व है कि मैंने ऐसी भूमि पर जन्म लिया जहां सांस लेने के लिए शुद्ध हवा और पीने के लिए साफ पानी है।यहां हरे भरे पेड़ पौधे पहाड़ों के बीच से गुजरती नदी या जो प्रकृति की देन है।मैंने अपनी शिक्षा यही एक स्कूल से प्राप्त की।यहां के लोग यहां के रीति-रिवाज और बोली बहुत ही अच्छी है।
बरसात के दिनों में चारों तरफ हरियाली हरियाली दिखती है।पहाड़ों में खड़े होकर ऐसे लगता है कि दूसरे पहाड़ पर हम खड़े होके आसमान को आराम से छू सकते हैं।पहाड़ों में खड़े होकर ठीक सामने आपको हिमालय की चोटियां दिखाई देती है जो पूरी बर्फ से रखी हुई होती है पहाड़ों के बीच बहते हुए पानी कीआवाज सुनाई देती है गर्मियों के दिनों में भी यहाँ ज्यादा तापमान नहीं रहता है यहां घूमने के लिए पुराने मंदिर है पुरानी गुफाएं हैं
मुझे गर्व है
it's me |
कि मै उत्तराखंड से हू
मैं उत्तराखंड से हूं, इसलिए मुझे अपने राज्य के बारे में लिखने की जिम्मेदारी महसूस हुई, यह मुझे बताने की जरूरत नहीं है कि मैं यहां रहने के लिए कितना खुश और संतुष्ट महसूस करता हूं, आखिरकार मुझे अपनी छत से सुंदर प्रकिर्ति का सुन्दर नजारा देखने को मिला है,मेरे घर से कुछ ही दूर जहा माँ नौसेना देवी का मंदिर है यह प्राचीन मंदिर है जहा रोज पास के गावो से लोगो की भीड़ रहती है प्रकिर्तिक सुन्दर पहाड़ के ऊपर बना ये मंदिर जिसके चारो तरफ बड़े बड़े पेड़ इसकी खूबसूरती को और भी निहारते है इस मंदिर की खास बात है जो लोग यहाँ माँ के दर्शन के लिए आते है माँ उनके जीवन को खुशियों से भर देती है यहाँ हर साल मई के महीने मई मेला लगाया जाता है जिसमे लोगो की भारी मात्रा में भीड़ जमा होती है दूर गांव से लोग मेला देखने आते है मेले में जलेबी यहाँ की प्रशिद्ध है इसके साथ ही और भी गढ़वाली व्यंजन यहाँ के परषिद है मुझे गर्व है कि जहां मैं रहता हूं वहां से मैं ताजी हवा में सांस लेता हूं इस मंदिर के आस पास बहुत से गांव आते है यहाँ के लोग बहुत ही कर्मठ और ईमानदार होते है
माँ नौसेना देवी मंदिर पणिसेन |
यहाँ की सस्कृति
यहाँ शादियों में दहेज़ में लेन देन की कोई पार्था नहीं है ना ही कोई पर्दा व्यस्था है यह सब लोग खुले दिमाग के है आपस में भाईचारा ही यहा की अलग पहचान है यह लड़का लड़की सबको अपनी आजादी से जीने की पर्था है यहा आप महिलाओ और पुरुषो को एक साथ काम करते देख सकते है यहाँ की अपनी सस्कृति अपनी स्थानीय भाषा, महिलाओ के आभूषण, रीती रिवाज, यहाँ के त्यौहार इसकी औरो से अलग ही पहचान बताते है हमे गर्व की हमने इस पवित्र धरती पर जन्म लिया यहाँ बिना भगवान को माने कोई काम नहीं होता यहाँ का शांत वातावरण यहाँ के फल फूल लोगो को अपनी और आकर्षित करते है यहां भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान जिम कार्बेट नेशनल पार्क मौजूद है जहा जानवरो की विभिन्न प्रजातीया पायी जाती है यह चार धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री यही मौजूद है हमारा उत्तराखंड जो चार धाम यात्रा के लिए दुनिया में प्रशिद्ध है हर साल दुनिया भर से शर्दालु यहा दर्शन के लिए आते है यहा हर युवा के खून में देशभक्ति की भावना है हमारे यहा युवाओ की प्राथिमिकता भारतीय सेना है पास में ही हिमालय की वादिया नजर आती है हर साल लोग यहाँ घूमने के लिए आते है यहा देहरादून में इंडियन मिलिट्री अकादमी मौजूद है वही भारतीय सेना गढ़वाल राइफल का मुख्यालय लैंसडौन में है कम भीड़ भाड़ वाला राज्य कम प्रदूषित वाला राज्य अच्छा वातावरण यहा की अलग पहचान है यह के लोग कुछ भाग में खेती करते है यह मुख्य रूप से गेहू, धान, झगोरा, उड़द की दाल आदि उगाये जाते है यहा के लोग देश के विभिन्न छेत्रो में रोजगार के लिए रहते है
उत्तराखंड में आप जहा भी जायेंगे यहाँ आपको प्रकृति की अलग ही खूबसूरती मिलेगी बारिश के दिनों में तो यहाँ का वातावरण और भी सुन्दर हो जाता है चारो तरफ हरियाली छा जाती है पहाड़ो के ऊपर से जाते बादल इसकी को और भी निहारते है यह फूलो की घाटी भी स्तिथ है यहा के लोग चाय के बड़े आदि होते है लोग स्टील के गिलास में चाय पीना पसंद करते है और वो भी दिन में कई बार चाहे किसी की शादी हो चाहे कोई और त्यौहार हो यहा सब लोगो को आमंत्रित किया जाता है जो की लोगो की एकता की भवना को प्रकट करता है चाहे वो सुख हो या दुःख सब त्योहारों में घर आकर अपने सुख दुःख को साझा करते है हरिद्वार यह वह स्थान है जहा गंगा गोमुख से होकर निकलती है और मैदानी छेत्रो की और परिवेश करती है हरिद्वार वह पवित्र स्थान है जहा लोग दूर दूर विदेशो से गंगा स्नान के लिए आते है यहां घूमने के लिए ऋषिकेश, मसूरी, नैनीताल,आदि पहाड़ी चैत्र है गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान जो उत्तरकाशी में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है
Totally Original and true content.
ReplyDeleteUttrakhand is really a great place.