Followers

Wednesday, April 15, 2020

Environment awareness

Our Environment


Our environment is made of all things, whether they are alive or not, our environment is made of all things. We live in the environment, we use all the things of the environment for living in our life like wind water sun, it is necessary for human beings but some After time, our needs start growing, we destroy other things for our needs, which directly affect our future life, for some time we are very happy C destroy such things, if we misuse anything in the environment, then in the coming time, it will be eradicated from the earth, that is why it is necessary to spread awareness among people to save the environment. It would have been that he could help save the environment, otherwise the day would not be far when it would be impossible to live life on earth.
beauty of mountain


Why is it important to save the environment


Environment is a very important part of our life without which life is scarcely imagined, in everyday life we ​​use many things of the environment. There are some resources of the environment which we use at one time but other times There are some such resources which we can not use, we can use them once and we can not use them again. Should pay attention to things like coal, petrol, etc. They will be finished in a very quick time. Any person who is living in the earth needs the things of the environment. Today the population is increasing very fast. Perhaps when we understand why it is important to save the environment, it should be too late by then it is very important for human beings that nature has given us its resources like air, water We should use them according to our need so that we leave a perfect environment for our future generation. Today science is moving very fast. This is also one of the reasons that we are using natural resources wrongly. If not stopped, the day is not far when neither drinking water will get clean nor pure air for taking. when we contaminate the water, we and animals are facing problems. Today, the level of water in the earth is decreasing very fast. We are polluting the air, whether it is the smoke of chimneys or the truncation of trees, the air is falling rapidly in the atmosphere. Today, humans are forced to live in contaminated air. He is not forced to do this, the public in the environment in which he is living, how much of the air has become contaminated, which is increasing the new diseases, which is the land for farming, to cut it down and make it a road mall, house etc. Area is erosion of the soil being poor soil causing ground is going to be the polluted water that is approachable damage the environment.


natural beauty of our environment 


Problems for common citizen from environment

Today human beings are compelled to live in such an environment where there is neither pure air left to breathe nor clean water to drink. One of the reasons for this is the growing population, the more the population will increase, the more it will eat to live to breathe. The needs of the people will increase further and people will start contaminating the environment to complete, people will have to cultivate more and more quickly and now grains either grow chemically Will be so that people can meet the chemical substances that are being added to the earth, chemical delays are causing damage to the earth. I have heard some people say that adulteration is more in today's food and if it was not earlier, then the population rate was even earlier The work was today, if the population is more, then the needs of the people have to be fulfilled, no matter how they may be, the population of the people is increasing, but our earth will remain as large as Today, people are living in cities leaving the villages and the environment of the cities is polluted, the more the population of the city, the more the dirt will grow there, the dirt will increase, then new sickness will be born, people will be ill, the more amount of water will be used, electricity will be used. Will people be forced to stay in each room, the increasing number of vehicles in the cities, the smoke emanating from them is polluting our environment. Contaminated water coming out of the black smoke of yo is also contaminating our environment, the amount of carbon dioxide from the smoke is increasing, which is polluting the air, today we are living in cities and creating a world about future generations. Not thinking that today many people are dying due to diseases caused by polluted environment in cities.


see that picture very less water remaining


Ways to save the environment

Today, for the protection of the environment, the government is carrying out many campaigns to create awareness among the people, for the reduction of population, the government is running a campaign of 'we two our two to reduce population growth, to protect animals from extinction. Has banned the killing of animals if a person will harm any animal in any way and declare legal proceedings against trees and To curb the felling of the trees so that there is no lack of air pollution, due to which many people are becoming aware that the natural resources, which are given to us by nature, trees, soil, air, water, are useful for our lives. Any person who is dependent on natural resources is dependent on the new programs for environmental awareness in many schools. It is being told that if nature If the resources disappear, how will our future life be? For schools, the subject of environmental awareness has been made compulsory for children so that they can go home from home to make people aware in the area of ​​environment. New trees are being planted on Environment Day. Because the development of any country is only through education, if a young person can learn how to create awareness about the environment in childhood, then in the future life will understand this responsibility and it is also aware that there is also that contaminate the environment.


...................................................................................................................................................................


                                         HINDI TRANSLATION 

हमारा पर्यावरण 

हमारा पर्यावरण सभी वस्तुओ चाहे वो जीवित वो या ना हो सभी से हमारा पर्यावरण बना है हम पर्यावरण में रहते है पर्यावरण की सभी चीजों को हम अपने जीवन में जीवन यापन के लिए उपयोग करते है जैसे हवा पानी सूरज ये मानव के लिए जरूरी है लेकिन कुछ समय बाद हमारी जरूरते बढ़ने लगती है हम अपनी जरूरतों के लिए दूसरी चीजों को नष्ट कर देते है जिसका सीधा असर हमारे आने जीवन पर पड़ता है कुछ समय की ख़ुशी के लिए हम बहुत सी ऐसी चीजों को नष्ट कर देते है अगर हम पर्यावरण की किसी चीज का दुरूपयोग करेंगे तो आने वाले समय में यह पृथ्वी से समाप्त हो जायेगा इसी लिए यह जरूरी है की पर्यावण को बचाने के लिए लोगो में जागरूकता फैलाई जाये पृथ्वी पर हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती  कि वह पर्यावरण को बचाने में सहयोग करे नहीं तो वो दिन दूर नहीं होगा जब पृथ्वी पर जीवन जीना असंभव हो जायेगा 


पर्यावरण को बचाना क्यों जरूरी है 


पर्यावरण हमारी जिंदगी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके बिना शायद ही जीवन की कल्पना हो रोज की जिंदगी में हम पर्यावरण की बहुत सी चीजे इस्तमाल करते है पर्यावरण के कुछ ऐसे संसाधन होने है जिन्हे हम एक बार तो इस्तेमाल कर लेते है लेकिन दूसरी बार उनका इस्तमाल नहीं कर पाते वही कुछ ऐसे भी संसाधन होते है जिन्हे हम एक बार इस्तमाल करके दुबारा उपयोग में ला सकते है हमे दुबारा उपयोग में ना आने वाली चीजों की तरफ ध्यान देना चाहिए जैसे कोयला, पेट्रोल,आदि ये बहुत जल्द में समाप्त हो जायेंगे कोई भी व्यक्ति जो पृथ्वी में जीवन यापन कर रहा है उसे पर्यावरण की चीजों की जरूरत पड़ती है आज जनसँख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है  शायद जब हमे समझ आये पर्यावरण को बचाना क्यों जरूरी है तब तक बहुत  देर हो जाये इंसान के लिए यह बहुत जरूरी है प्रकृति ने जो हमे अपने संसाधन दिए है जैसे हवा, पानी आदि उन्हें हमे जरूरत के हिसाब से उपयोग करना चाहिए ताकि हम अपने आने वाली पीड़ी के लिए एक ाचा वातावरण छोड़ के जाये आज विज्ञानं बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है यह भी एक कारण है की हम प्रकृतिक संसाधनों का गलत उपयोग कर रहे है अगर इसे न रोका गया तो वह दिन दूर नहीं जब न तो पीने को साफ पानी मिलेगा न ही सास लेने के लिए शुद्ध हवा जब हम पानी को दूषित करते है इससे हमे और जानवरो को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है आज पृथ्वी में जल का स्तर बहुत तेजी से घट रहा है हम लोग हवा को दूषित कर रहे है चाहे वो चिमनियों का धुआँ हो चाहे पेड़ो की कटान यह वातावरण में हवा का िस्ठर तेजी से गिर रहा है आज मानव मजबूर होकर दूषित हवा में जीने को मजबूर है वह ये नहीं जनता जिस वातावरण में वह रह रहा है वह की हवा कितनी दूषित हो चुकी है जो की नयी नयी बीमारियों को बड़ा रही है जो खेती के लिए जमीन है उसको कटान करके रोड मॉल, घर आदि बनाये जा रहे है जिसके कारण जमीन की मिटटी कमजोर होती जा रही है मिटटी का कटाव जो प्रदूषित पानी से हो रहा है वह वातावरण को बहुत नुकसान पंहुचा रहा है 

वातावरण से आम नागरिक को हो रही समस्याएं  

आज इंसान  मजबूर है ऐसे समाज ऐसे वातावरण में जीने को जहा ना तो साँस लेने को शुद्ध हवा बची है न पीने को साफ पानी इसका एक कारण बढ़ती जनसख्या भी है जितने ज्यादा जनसख्या में वृद्धि होगी इससे साँस लेने के लिए रहने के लिए खाने के लिए लोगो की जरूरते और बढ़ती जाएगी और लोग पूरा करने के लिए वातारण को दूषित करने लगेंगे लोगो के लिए ज्यादा मात्रा में और जल्दी खेती करनी पड़ेगी अब या तो अनाज केमिकल से उगना पड़ेगा ताकि लोगो की पूर्ति हो सके रासायनिक पदार्थ जो पृथ्वी में केमिकल डेल डाले जा रहे है उनसे धरती को नुकसान हो रहा है मैंने सुना है कुछ लोग कहते है आजकल के खाने में मिलावट ज्यादा है और पहले नहीं होती थी तो पहले जनसख्या दर भी तो काम थी आज जनसख्या ज्यादा है तो लोगो की जरूरतों को पूरा तो करना ही है चाहे वो कैसे भी हो लोगो की जनसख्या तो बढ़ रही है लेकिन हमारी पृथ्वी तो उतनी ही बड़ी रहेगी जितनी थी आज लोग गावो को छोड़ शहरो में रह रहे है और शहरो का वातावरण दूषित है जितनी ज्यादा जनसख्या जिस शहर की होगी उतनी वहा गंदगी बढ़ेगी गंदगी बढ़ेगी तो नई नई बीमारिया जन्म लेगी लोग बीमार होंगे उतनी ज्यादा मात्रा में पानी का उपयोग होगा बिजली का उपयोग होगा लोग एक एक कमरों में रहने को मजबूर होंगे शहरो में वाहनों की बढ़ती तादात उनसे निकलने वाला धुआँ हमारे वातावरण को दूषित कर रहा है शहरो में कम्पनियो का काला धुआँ वहा से निकलता हुआ दूषित पानी भी हमारे वातावरण को दूषित कर रहा है धुएं से कार्बनडाई ऑक्साइड की मात्रा बढ़ रही है जिससे वायु प्रदूषित हो रही है आज हम शहरो में रहकर ऐसी दुनिया बना रहे है की आने वाली पीड़ी के बारे में नहीं सोच रहे है आज शहरो में दूषित वातावरण से होने वाली बीमारियों से बहुत लोग मर रहे है 

पर्यावरण को बचाने के उपाय 

आज पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सरकार बहुत से अभियान चला रही है जिससे लोगो में जागरूकता पैदा की जा सके जनसँख्या में कमी के लिए सरकार हम दो हमारे दो का अभियान चला रही है जिससे जनसख्या वृद्वि में कमी लायी जा सके जानवरो को लुप्त होने से बचाने के लिए जानवरो को मारने पर रोक लगा दी है अगर कोई व्यक्ति किसी जानवर को किसी भी प्रकार से हानि पहुचायेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की घोषणा पेड़ो और जंगलो की कटान पर रोक लगाना ताकि वायु प्रदूषण की कमी न हो जिससे बहुत से लोग जागरूक हो रहे है की पेड़ पौधे, मिटटी, हवा, पानी जो भी प्रकृतिक संसाधन जो हमे प्रकृति के द्वारा दिए गए है वह हमारे जीवन के लिए कितने उपयोगी है कोई भी व्यक्ति जो प्राकृतिक संसाधन है उनपर ही निर्भर रहता है बहुत से स्कूलों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए नए नए प्रोग्राम के  तक ये बात बताई जा रही है की यदि प्रकिर्तिक संशाधन लुप्त हो जायेंगे तो हमारा आगे का जीवन केसा होगा स्कूलों में बच्चो के लिए पर्यावरण जागरूकता का विषय अनिवार्य कर दिया है जिससे वह घर घर में जाके लोगो को पर्यावरण के छेत्र में जागरूक कर सके पर्यावरण दिवस पर नए पेड़ पौधे लगाए जा रहे है क्योकि किसी भी देश का विकास शिक्षा से ही होता है अगर कोई युवा बचपन में ही पर्यावरण के बारे में जागरूकता कैसे करनी है वह पढ़ ले तो वह आगे के जीवन में खुद भी इस जिमेदारी को समझेगा और कोई भी अगर पर्यावरण को दूषित करता है तो उसे भी जागरूक करेगा  















No comments:

Post a Comment

उत्तराखंड की बेटी शिवांगी रावत

उत्तराखंड की बेटी शिवांगी रावत अभी दो दिन पहले ग्राम द्वारी  और आस पास के गावो में शिवांगी रावत ने मास्क वितरित किये जिससे वह वहा भी चर्च...