साथ रहने से बात करने से समय व्यतीत करने से पता चल जाता है कि वह व्यक्ति किस समाज का है हम जान सकते हैं कि व्यक्ति किस परिवार से है इससे हम वहां की भाषा और वहां की संस्कृति का पता लगा सकते हैं
हमारी सस्कृति
हमारे देश मे अनेक धर्मो के लोग रहते है फिर भी लोग हर छेत्र मे एक दूसरे का सहयोग करते है यही हमारी एकता की भावना को बताता है लोग हर सुख दुख मे किसी न किसी तरह से सहयोग करते है कहते हम देश मे कही भी रहते हो हमारी मातृभाषा एक है कोई किसी भी राज्य का रहने वाला हो हम उससे अपनी मातृभाषा हिंदी मे बात कर सकते है यही एक जरिया हमे एकजुट बनाये रखता है हमारी सस्कृति ने हमे यही सिखाया महिलाओ का सम्मान करना, गुरुओ का सम्मान, रीती रिवाज की स्वतंत्रा, हमारी परम्पराये
![]() |
uttarakhandi culture |
कहा जाता है किसी देश, जाति,समुदाय आदि की पहचान उसकी सस्कृति से होती है देश की सस्कृति ही देश के सभी जाती, धर्म, समुदाय को उसके सस्कारो का बोध करवाती है भारतीय सस्कृति की सबसे बड़ी खासियत सहनशीलता है भारतीय लोगो के साथ अंग्रेजो ने काफी कुरर्ता का व्यवहार किया लोगो पर बहुत जुर्म किये लेकिन लोगो ने अत्याचारों को सहन कर सहनशीलता का परिचय दिखाया कई महापुरुषों ने सहनशीलता की शिक्षा भी दी है हमारी सस्कृति मे कहा जाता है कर्म करने वाला इंसान अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेता है और अपने जीवन को सफल बना लेता है
![]() |
a picture of flower |
हमारे समाज मे शिक्षा का महत्व
हमारी सस्कृति मे शिक्षा का बड़ा महत्व है शिक्षित व्यक्ति को समाज मे एक अलग ही सम्मान दिया जाता है शिक्षित व्यक्ति को हर छेत्र मे कामियाबी मिल जाती है और वह अपना जीवन ख़ुशी से यापन कर लेता है हमारे समाज मे शिक्षा ही जीवन का मूल आभाव है जिसने समय रहते अच्छी शिक्षा ग्रहण कर ली वह अपने जीवन मे सभी परेशानियों से निकल जाता है अच्छी शिक्षा ही एक व्यक्ति को उसके सपने पूरे करने का अवसर देती है शिक्षित व्यक्ति समाज मे हो रहे अच्छे बुरे मे फर्क जनता है वही अशिक्षित व्यक्ति का सही रूप से मानसिक एवं शारीरिक विकास नहीं होने की वजह से उसे समाज मे उपेक्षित किया जाता है वह अशिक्षित होने के कारण निराशा से घिर जाता है वह अपने और अपने परिवार को वह ख़ुशी नहीं दे पाता और जीवन भर इधर उधर की ठोकरे खाता रहता है बचपन मे माँ पापा बोलते रहते है लेकिन ज्यादातर बच्चे उनकी और ध्यान नहीं देते और इसका पता इन्हे कुछ समय बाद चलने लगता है इसलिए जब भी समय मिले जितना मिले शिक्षा ग्रहण कर लेनी चाहिए समाज मे कही न कही अच्छी शिक्षा ही कांम आती है यही है जो हमे आगे बढ़ने के अवसर है अपना जीवन सफल बनाने के लिए अच्छी शिक्षा का होना बहुत जरूरी है जहा शिक्षित व्यक्ति होंगे वही आपकी असली पहचान होगी
हमारी मातृभाषा
हमारी भाषा हमारे विचारो को आदान प्रदान करती है अपनी बात को दूसरो से कहने दूसरो की बात को समझने के लिए हमारी मातृभाषा सक्षम है हिंदी जो हमारी मातृभाषा है १४ सितम्बर १९४९ को हिंदी को यह गौरव प्राप्त हुआ और २६ जनवरी १९५० को हमारा सविधान लागू हुआ और हिंदी को हमारी मातृभाषा का दर्जा मिला जब हम इस दुनिया मे आते है तब हमे हमारे माता पिता वह के लोग अपनी भाषा मे बोलना सिखाते है उस भाषा लोगो से सुनके और देख के सीखते है जब हम स्कूल जाते है अपनी मातृभाषा हिंदी को बोलना और पड़ना सीखते है ताकि हम देश के किसी भी छेत्र मे रहकर हिंदी भाषा के माध्यम से एक दूसरे को अपनी बात बता सके और उसकी बातो को समझ सके आजादी के इतने सालो भी हिंदी को जो स्थान मिलना चाहिए था वह है मिला आज हमारी मातृभाषा हिंदी है लेकिन आज भी जब हम किसी से बात करते है तो अंग्रेजी का करने मे ही गौरव समझते है हम सरकारी कार्यालय , बैंक आदि जहा भी कार्य करते है हमे अपनी मातृभाषा हिंदी मे ही करना चाहिए और देश जो अपनी मातृभाषा मे पढ़कर बोलकर उन्नति कर सकते है तो हम क्यों नहीं हमे अपनी मातृभाषा मे बोलने मे झिझक क्यों आज हमारे देश के स्कूलों मे हिंदी की जगह अंग्रेजी भाषा को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है क्यों ना हम अपनी मातृभाषा हिंदी को प्राथमिकता दे हर साल हम १४ सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप मे मनाते है चलो एक सकल्प ले अपनी मातृभाषा हिंदी को प्राथमिकता दे
![]() |
a picture of our uttarakhand |
आज समाज मे महिलाओ की स्थिति
आज लगभग हमारे समाज मे महिलाओ की स्थिति पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है वर्तमान मे शहरो में तो महिलाओ के द्वारा वह सब कार्य किये जा रहे थे जो पहले सिर्फ पुरुष करते थे आज महिलाये हर छेत्र मई कार्य कर रही है लगातार सरकार के द्वारा हो रहे पर्यासो से यह संभव हो रहा है आज अनेक छेत्रो मई जैसे पुलिस व रक्षा सेनऔ, विज्ञानं, खेल अनेक छेत्रो में कार्य कर रही है आज भी गांव को कुछ गांव ऐसे है जहा आज भी लोग ये सोचते है की महिलाये घर का काम करने के लिए ही है आज भी गांव मई १८ साल की महिलाओ का विवाह करवा दिया जाता है उनके सपने बस सपने ही रह जाते है कुछ परिवारों में कम दहेज़ लाने पर प्रताड़ित करना बालिका के जन्म लेने पर ापर्सनता जैसे भेदभाव व्वहार देखने सुनने में आते रहते है शिक्षा द्वारा महिलाओ को उनके अधिकारों से अवगत कराया जा रहा है सरकार लगातार प्रयास कर रही है आज महिलाये अगर वह उच्च शिक्षा के बारे में सोचती है और वह नौकरी करना चाहती है तो वह कर सकती है शिक्षा के छेत्र मई आज लड़किया लड़को से कई आगे बढ़ रही है वक्त लड़कियों के घर से चार दीवारी में सिमित रहने से लेकर आज आसमान में उड़ान करने की गवाह है यह सब मुमकिन है हमारी खुली सोच और निस्वार्थ ख्याल से हमे समाज को जागरूक करना होगा लड़का लड़की एक समान की पहल पहले अपने गांव से सुरु करनी होगी हमे ये ध्यान रखना होगा की हमारे समाज में कोई परिवार लड़कियों पर अत्याचार तो नहीं कर रहा अगर कोई ऐसी घटना देखने को मिले तो दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवही करनी चाहिए स्कूलों में लड़का लड़की एक सामान के बारे में पढ़ाया जाता है अगर देखा जाये तो इसका असर देखने को भी मिल रहा है हमारे समाज में देवी की पूजा की जाती है असल जिंदगी में लड़किया लड़को से कम नहीं है बस जरुरत है तो लड़कियों की सोच पर आजादी देने की
...................................................................................................................................................................
English translation
English translation
By spending time talking together, we get to know from which society the person belongs to, we can know from which family the person is, with this we can find the language and culture there.
Our culture
People of many religions live in our country, yet people cooperate with each other in every region. This tells our sense of unity. People cooperate in every way in every happiness and sorrow and say that we live anywhere in the country. Our mother tongue is one, if someone is from any state, we can talk to him in our mother tongue Hindi, this is the only way that keeps us united, our culture has taught us the advice of women. Not to honor the Guru, uncool free of customs, our culture..
It is said that the identity of a country, caste, community, etc. is identified by its culture, it is the culture of the country that makes all the caste, religion, community of the country aware of its blessings. The greatest feature of Indian culture is tolerance. He behaved quite a Kurt, committed a lot of crime on people, but people showed tolerance by tolerating atrocities and many great men have also taught tolerance. Man that karma is called in our Culture takes to achieve your goals easily and makes a success of your life.
Importance of education in our society
Education is of great importance in our culture, the educated person is given a different honor in the society, the educated person gets success in every field and he spends his life happily, education is the basic lack of life in our society. One who has received good education in time, gets out of all the troubles in his life. Good education gives a person an opportunity to fulfill his dreams. A person who is hurt is the difference between good and bad that is happening in the society, the same illiterate person is not neglected in the society due to lack of proper mental and physical development, he is surrounded by disappointment due to being uneducated. He is not able to give happiness and keeps on stalking it throughout his life, during childhood, mother father keeps on talking but most of the children do not pay any more attention to him and This address starts running after some time, so whenever you get education as much time as possible, you should take the best education anywhere in the society, this is what we have the opportunity to pursue. It is very important to have an educated person, that will be your real identity.
Our mother tongue
Our language interacts with our thoughts, to speak our words to others, to understand others, our mother tongue is capable Hindi, which is our mother tongue, Hindi got this distinction on September 14, 1979 and our constitution came into force on January 26, 1950. And Hindi got the status of our mother tongue, when we come to this world, then our parents, their people, teach them to speak in their own language. Look and learn when we go to school, learn to speak and read our mother tongue Hindi so that we can live in any region of the country and tell each other through Hindi language and understand his words so much about freedom. Even today, the place that Hindi should have been found is today, our mother tongue is Hindi, but even today when we talk to someone, we understand the pride in doing English. Wherever we work in rhythm, banks etc. we should do our mother tongue in Hindi only and countries which can progress by reading and speaking in their mother tongue, then why should we not hesitate to speak in our mother tongue, today in our country, the place of Hindi More importance is being given to English language, why don't we give priority to our mother tongue Hindi, every year we celebrate September 18 as Hindi Day Now give your language preference to Hindi.
Status of women in society today
Today, the condition of women in our society has improved a lot compared to earlier, in the present day all the work was being done in the cities by women, which earlier used to be done only by men, today women are working in every field in every area. It is possible with the efforts that many areas are possible like police and defense personnel, science, sports are working in many areas, even today there are some villages People also think that the women are only there to do the housework, even today the women of the village are married in May 18, their dreams remain just dreams, persecution for bringing low dowry in some families takes birth of the girl child. But discriminatory practices like obedience continue to be heard, women are being made aware of their rights through education. The government is constantly making efforts today if women are higher She thinks about education and if she wants to do a job, she can do it in the field of education. Today, girls are moving ahead of many boys. The time is a witness to flying in the sky, from being confined in four walls from the house of girls. All this is possible due to our open thinking and selfless care, we have to make the society aware, boy and girl, we have to start a similar initiative from our village first. If a family is not persecuting girls, if any such incident is found, then they should take legal action against the culprits, boy and girl are taught about the same things in schools, if seen then we are also seeing the effect of this. Goddess is worshiped in the society, in real life girls are not less than boys, but if there is a need, then to give freedom to the thinking of girls.
................................................................................................................................................................
No comments:
Post a Comment