Is the village better than yesterday
Barring a few villages, there is a lot of improvement in the villages today, water is clean, open air is clear, so the land is a source of percussion. In almost every village, the means of electricity traffic has improved significantly. Pure air is much better than cities, today every citizen of the village is aware through social media, today he can know all the activities of the world by staying in villages, today farmer brother Through the Internet, we can provide information of the Meteorological Department so that it can know which crop can be grown at what time. Today we can promote tourism here so that people from all over the world will come to visit there and employment will increase in the villages. Today, we live in villages, but there is another person to guide the foreigners who come to roam, can we not do enough to make those people in their own villages Today, some youths are leaving the village for preparation for government jobs and are going to cities while today, every household has a smartphone, anyone can prepare from home, YouTube, Facebook, Instagram, some people say It is that whatever the government does for the development of villages, the materials or that money cannot reach them.
Today there is a huge network like internet available in every house. You can find out the methods or this information is also provided by some news channels, today everyone has the right to live their life freely if something is going wrong with us or any such scheme of the government, for which we do not benefit For this, we can complain that if we leave the schools in the villages, then it is enough for everyone else to live, when the development in the villages starts, then the children in the schools too E will thereby giving education to grow at levels too fast, but it did not everything is possible only when every person can understand it will only come after a few years in cities their village mountain.
|
every person can understand |
What can't happen in the villages
Everyone thinks that he should spend time with his family, his birth place, he does not have to go out of his house for employment. Today, half the population of our country is forced to live in the cities, people have migrated rapidly towards the cities. Due to which the population is increasing rapidly in the cities and the villages are becoming empty, people are happy to live in the cities except the villages, there are some people who have become aware of it. It is felt that living in cities is better now than that, we can live a good life in the villages by doing our small business in the villages, those people have started their business in the villages today, some people have started farming, crops, vegetables, pulses etc. They have started their employment by creating things, in which they are also being assisted by the government, there are some villages where neither the road has reached yet nor the power has been developed. No matter what the villages have developed, then employment can be created, after all, we can earn 15000 to 20,0000 rupees in a month only by working 12 to 14 hours in the cities, we can do the same work for 5 to 7 hours in our villages. If you do it from the heart, you can earn almost as much or more by staying at home, so you need to show your skills in villages instead of cities.
Means of employment in the village
Many youths of villages today who have good talent but do not get the opportunity to show their hidden talent, today social media is a medium through which every person can know the hidden talent inside them and also get employment. Today, in villages, farmers can start their own businesses through poultry, goat rearing, fisheries, and many other ways, the central government has started farmers by 2022 It has set a target of doubling the income for which an inter-ministerial committee has been set up. Let us all start a new campaign to save our villages. Today, Corona gave the youth of the village a chance to revive the empty village. Many youths of the village have been forced to leave their jobs in the village and return to the village, we can all grow gold in our mountains, what cannot happen in our fields, if we all take a step together Now we can earn more money from the cities in our villages, today almost every village has a road so that we can promote our tourism here. Today, through internet, many people are getting employment in the villages. If we remain seated in the government's trust, then whatever has been happening so far will be the same, we will have to start by ourselves. Let the villages be humbled once again.
If anyone has been hurt by the information given by me, I would like to apologize, hope you will like the information. We can only spread awareness for employment in the villages.
...................................................................................................................................................................
HINDI TRANSLATION
आखिर गावो में क्या नहीं हो सकता
हर व्यक्ति की यही सोचता है कि वो अपनी जन्मभूमि अपने परिवार के साथ समय बिताये रोजगार के लिए उसे घर से बहार ना जाना पड़े आज हमारे देश की आधी जनसंख्या शहरो में रहने को मजबूर है गावो को छोड़ लोग शहरो की तरफ तेजी से पलायन कर चुके है जिससे शहरो में जनसख्या तेजी से बढ़ रही है और गांव खाली होते जा रहे है गावो को छोड़ लोग शहरो में रहने में खुश है वही कुछ लोग ऐसे है कुछ लोग जागरूक हो चुके है जिनको इसका अहसास हो गया है की शहरो में रहना अब फिजूल है उससे अच्छा हम गावो में अपना छोटा कारोबार करके शहरो से भी अच्छा जीवन यापन कर सकते है वो लोग आज गावो में अपना व्यवसाय शुरू कर चुके है कुछ लोग खेती में फसल, सब्जी , दाल आदि चीजे पैदा करके अपना रोजगार शुरू कर चुके है जिसमे सरकार की तरफ से भी उन्हें सहायता प्रदान की जा रही है वही कुछ गांव ऐसे भी है जहा ना तो अभी तक रोड पहुंची है ना बिजली तो विकास की कल्पना भी क्या करनी जो गांव विकसित हुए है वहा तो रोजगार पैदा जा सकता है आखिर हम शहरो में 12 से 14 घंटे की नौकरी करके भी 15000 से 20,0000 रूपये ही महीने में कमा पाते है वही 5 से 7 घंटे हम अपने गावो वही मेहनत दिल से करे तो लगभग उतना ही या उससे ज्यादा घर में रहकर कमा सकते है जरूरत है तो बस अपने हुनर को शहरो की जगह गावो में दिखाने की
क्या कल से बहतर है आज गांव
कुछ गावो को छोड़ दे तो गावो में आज पहले से बहुत कुछ सुधार हो रहा है पानी साफ वातारण खुला आसमान जमीन तो पर्कृति की देंन है लगभग हर गांव में बिजली यातायात के साधन में काफी सुधार हुआ है शहरो से अच्छा वातावरण गांवो में है साफ पानी शुद्ध हवा शहरो से तो बहुत बेहतर है आज सोशल मीडिआ के माध्यम से गांव का हर नागरिक जागरूक है आज वह गावो में रहकर दुनिया की सारी गतिविधियों को जान सकता है आज किसान भाई भी इंटरनेट के जरिये मौसम बिभाग की सूचना प्रदान कर सकता है जिससे यह पता चल सके की कौन सी फसल किस समय उगाई जा सकती है
आज हम अपने यहाँ पर्यटन को बढ़ावा दे सकते है जिससे दुनिया भर से लोग वहां घूमने आयंगे और गावो में रोजगार बढ़ेगा आज गांव तो हमारे रहते है लेकिन जो विदेशी लोग घूमने आते है उन्हें मार्गदर्शक कराने वाला कोई दूसरा रहता है क्या हम इतना भी नहीं कर सकते कि उन लोगो को अपने गांव अपने पहाड़ो के बारे में कुछ बता सके आज कुछ युवा सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए गावो को छोड़ शहरो में जा रहे है
जबकि आज हर घर में स्मार्टफोन है कोई भी घर बैठे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, से तैयारी कर सकता है कुछ लोगो का कहना है कि सरकार जो कुछ गावो के विकास के लिए करती है वह सामग्री या वह पैसे उन तक नहीं पहुंच पाते आज हर घर में इंटरनेट जैसा एक विशाल नेटवर्क उपलब्ध है हम उसके माध्यम से सारी ऑनलाइन गतिविधियों का पता कर सकते है या फिर कुछ न्यूज़ चैनल के द्वारा भी यह सूचना प्रदान की जाती है आज हर किसी को अपनी जिंदगी आजादी से जीने का अधिकार है अगर हमारे साथ कुछ गलत हो रहा है या सरकार की कोई ऐसी स्कीम जिसका लाभ हमे ना मिल पाया हो इसके लिए भी हम अपनी शिकायत कर सकते है आज गावो में स्कूलों को छोड़ दे तो बाकि सब जीवन यापन के लिए पर्याप्त है जब गावो में विकास होने लगेगा तो स्कूलों में भी बच्चो की भीड़ रहेगी जिससे वहा शिक्षा का स्तर भी तेजी से बढ़ेगा लेकिन ये सब तभी संभव है जब हर व्यक्ति यह समझ सके कुछ नहीं रखा शहरो में कुछ साल बाद आना ही पड़ेगा अपने गांव अपने पहाड़ मै
गांव मे रोजगार के साधन
गावो के कई युवा आज जिनके पास अच्छी प्रतिभा तो होती है लेकिन उन्हें अपने अंदर छुपी प्रतिभा का दिखाने का अवसर नहीं मिल पाता आज सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हर व्यक्ति अपने अंदर छुपी प्रतिभा को जान सकता है और रोजगार भी प्राप्त कर सकता है आज गावो में किसान अपना मुर्गी पालन, बकरी पालन, मछली पालन,और भी कई माध्यमों से अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानो की आय दुगनी करने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए एक अंतर मंत्रालय समिति का गठन किया है आओ हम सब मिलकर अपने गावो को बचाने के लिए एक नई मुहिम शुरू करे आज कोरोना ने गांव के युवाओ को खाली पड़े गांव फिर से आवाद करने का मौका दिया है कई गांव के युवाओ को शहर की नौकरी छोड़ गांव लौटने पर मजबूर किया है हम सब अपने पहाड़ो में सोना उगा सकते है क्या नहीं हो सकता हमारे खेतो में अगर सब मिलजुलकर एक कदम बढ़ाये यकीन मानो हम शहरो से ज्यादा पैसे अपने गावो में कमा सकते है आज लगभग हर गांव में रोड है जिससे हम अपने यहा पर्यटन को बढ़ावा दे सखते है आज इंटरनेट के माध्यम से कुछ बहुत से लोग गावो में रोजगार प्राप्त कर रहे है जरूरत है एक बार खुद में देखने की सरकार के भरोसे ही बैठे रहेंगे तो जो अबतक होता आया है वही होगा हमे खुद से ही शुरुवात करनी होगी चलो एक बार फिर से गावो को आवाद किया जाये
अगर मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से किसी को ठेस पहुंची हो तो माफ़ी चाहूंगा उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी हम गावो में रोजगार के लिए जागरूकता ही फैला सकते है आगे आपको सोचना है धन्यवाद