उत्तराखंड की बेटी शिवांगी रावत
अभी दो दिन पहले ग्राम द्वारी और आस पास के गावो में शिवांगी रावत ने मास्क वितरित किये जिससे वह वहा भी चर्चा में बनी हुई है और वह लगातार गांव गांव जाकर लोगो को मास्क वितरित कर रही है वह अभी तक लगभग 800 से ज्यादा मास्क वितरित कर चुकी है
अभी दो दिन पहले ग्राम द्वारी और आस पास के गावो में शिवांगी रावत ने मास्क वितरित किये जिससे वह वहा भी चर्चा में बनी हुई है और वह लगातार गांव गांव जाकर लोगो को मास्क वितरित कर रही है वह अभी तक लगभग 800 से ज्यादा मास्क वितरित कर चुकी है
dwari me mask vitrit karti huyi shivangi rawat |
कुछ दिनों पहले रिखणीखाल ब्लॉक की शिवांगी रावत ने समाज सेवा के लिए स्वयं मास्क बनाकर अपने पास के गावो में लोगो को मास्क वितरित किये और लोगो को इस बीमारी से बचाव हेतु जागरूक भी किया जिससे शिवांगी रावत को देखकर बहुत से ग्राम प्रधानों के द्वारा शिवांगी को उनके गांव में मास्क वितरण के लिए बुलाया जा रहा है और वह इस कार्य को करने में जुटी हुई है लगभग एक दिन में 270 से अधिक मास्क तैयार कर वह गांव गांव जाकर लोगो को वितरित कर रही है
वह हर संभव प्रयास कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक मास्क वितरण और जागरूकता फैलाई जा सके ग्राम परधानो द्वारा उन्हें कहा जा रहा है कि आप हमारे गांव में आकर लोगो को मास्क वितरित करे वही कुछ लोग मास्क बनाने के लिए कपडा भी दे रहे है
home made mask |
वह हर संभव प्रयास कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक मास्क वितरण और जागरूकता फैलाई जा सके ग्राम परधानो द्वारा उन्हें कहा जा रहा है कि आप हमारे गांव में आकर लोगो को मास्क वितरित करे वही कुछ लोग मास्क बनाने के लिए कपडा भी दे रहे है
लगातार लोगो द्वारा मिल रहे आशीर्वाद और खुशियों से उनका मनोबल और भी बढ़ता जा रहा है और वह इस कार्य में बानी हुई है उनके इन प्रयासो को देखते हुए कई समाज सेवी लोगो ने उन्हें उचित इनाम देने की घोषणा भी की है जिससे गावो में कुछ युवा भी शिवांगी रावत को देखते हुए इस समय में अपने गांव में मास्क का वितरण कर रहे है जिससे हमारे उत्तराखंड में गांव के लोग न केवल जागरूक होंगे बल्कि उन्हें बीमारी से लड़ने में भी मदद मिलेगी आज शिवांगी रावत ने छोटे से गांव में रहकर भी लोगो का दिल जीत लिया आज वह सबके सामने एक नयी किरण के रूप में आयी है धन्य है ऐसे माता पिता जिन्होंने शिवांगी को ऐसे संस्कार दिए हमारी सरकार को ऐसे युवाओ को आगे भी मौका देना चाहिए ताकि वह इसी तरह से अपने छेत्र का नाम रोशन कर सके जय उत्तराखंड जय देवभूमि